बीत गये दिन
सुहानी शाम के
बढने लगी है
अब तो तपन
धधकते हैं दिन
अब भट्ठी जैसे
और रात खौलती
जैसे खौलता अदहन
जलती ये धरती
और जलता अम्बर
चहुँओर लगी है
बस अगन- अगन
ठिठक गयी यूँ
ये जेठ दुपहरी
ठिठक रही हो
जैसे कोई दुल्हन
मन का पंछी
अब व्याकुल - व्याकुल
अति व्याकुल सब
चिरई अउ चिरमुन
तपकर जेठ चला जाएगा
बरसेंगे आषाढी बादल
हरियाएगी धरती सारी
हरियायेगें सबके मन
सुहानी शाम के
बढने लगी है
अब तो तपन
धधकते हैं दिन
अब भट्ठी जैसे
और रात खौलती
जैसे खौलता अदहन
जलती ये धरती
और जलता अम्बर
चहुँओर लगी है
बस अगन- अगन
ठिठक गयी यूँ
ये जेठ दुपहरी
ठिठक रही हो
जैसे कोई दुल्हन
मन का पंछी
अब व्याकुल - व्याकुल
अति व्याकुल सब
चिरई अउ चिरमुन
तपकर जेठ चला जाएगा
बरसेंगे आषाढी बादल
हरियाएगी धरती सारी
हरियायेगें सबके मन
No comments:
Post a Comment